उत्तर कोरिया परमाणु निरीक्षण की तैयारी कर रहा : सियोल

सियोल। दक्षिण कोरिया की गुप्तचर एजेंसी ने बुधवार को एक संसदीय लेखा परीक्षण के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा हुआ है। ये अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षक इस बात का निरीक्षण करेंगे कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल बंद कर दिए गए हैं या नहीं।

 किम जोंग-उन

राष्ट्रीय गुप्तचर सेवा ने प्रशासन को बताया, “संकेत मिले हैं कि बाहरी विशेषज्ञों के संभावित दौरे के मद्देनजर उत्तर कोरिया कुछ तैयारी और खुफिया संबंधी कार्यवाही कर रहा है।”

मई में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन की मुलाकात के बाद उत्तर कोरियाई सेना ने विदेशी मीडिया के समक्ष पंगे-री स्थित उसके परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंगें नष्ट कर दी थीं, यद्यपि उस समय परमाणु विशेषज्ञ उपस्थित नहीं थे।

लापता इंडोनेशियाई विमान की तलाश में मिली ऐसी चीज कि सब रह गए दंग!

प्योंगयांग ने अपने सभी छह परमाणु परीक्षण पंगे-री में किए थे और सियोल से पहली द्विपक्षीय वार्ता के बाद सुनिश्चित किया था कि कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त करने का समझौता करने के बाद यहां ऐसी कोई सुविधा नहीं है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि अक्टूबर में उनके प्योंगयांग के दौरे के बाद किम ने उन्हें ढुलाई संबंधी काम खत्म होते ही विदेशी निरीक्षकों को पंगे-री का निरीक्षण करने की अनुमति देने की बात कही है।

LIVE TV