रेलवे के इन पदों पर करें आवेदन, जानें आखिरी तारीख और योग्यता

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने नॉन गजेटेड ग्रुप सी और ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नौकरी निकाली हैं। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे

यह नौकरी ZRIT गाजीपुर के ओपरेटिंग डिपार्टमेंट में निकली हैं। यहां ग्रुप सी के लिए 12 और ग्रुप डी के लिए 14 लोगों की भर्ती होनी है।

आवेदक को उसी पद पर कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं इसके अलावा उसे कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए।

अगर उम्मीदवार को रेलवे में 10 साल का अनुभव होगा तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए केवल रेलवे के स्टाफ मेंबर ही एप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर तुरंत करें आवेदन

आवेदन की आखिरी तारिख- 30 अप्रैल

आयु सीमा- 18 से लेकर 33 साल तक। रिजर्व कैटेगरी में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

पे स्केल

ग्रुप सी में पे स्केल 1,900 रुपए महीने से लेकर 4,600 रुपए महीने तक है। वहीं ग्रुप डी में पे स्केल 1,800 रुपए है।

ग्रुप सी

  • चीफ ऑफिस सुप्रींटेंडेंट -1
  • सीनियर कलर्क – 2
  • जूनियर कलर्क – 3
  • कॉन्फिडेंशियल स्टेनो फॉर प्रिंसीपल – 1
  • कॉन्फिडेंशियल स्टेनो फॉर एग्जामिनेशन एंड कॉन्फिडेंशियल सेक्शन – 1
  • होस्टल सुप्रींटेंडेंट -1
  • वॉर्डन – 1
  • लाइब्रेरियन – 1
  • सीनियर ट्रांस्लेटर – 1

यह भी पढ़ें : लोक सेवा आयोग के इन पदों पर करें आवेदन, जानें योग्यता और आखिरी तारीख

ग्रुप डी

  • हॉस्टल चौकीदार – 4
  • ऑफिसर्स पीओन – 2
  • ऑफिस पीओन – 2
  • स्कूल चौकीदार – 4
  • खलासी – 2
LIVE TV