नोकिया ने लांच किये दो नए वायरलेस ईयरफोन, कीमत होगी 5,800 रुपये

लंदन में आयोजित इवेंट में Nokia 7.1 अपने ब्रांड के दो वायरलेस ईयरफोन लॉन्च किए है। कम्पनी ने इनका नाम  Nokia True Wireless Earbuds और Nokia Pro Wireless Earphones रखा है। यह नोकिया ब्रांड का पहला पूरी तरह से वायरलेस ईयरफोन है। इस ईयरबड का वज़न मात्र 5 ग्राम है। इस को एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक उपयोग ले सकते है।

नोकिया ने लांच किये दो नए वायरलेस ईयरफोन, कीमत होगी 5,800 रुपये

इन दोनों वायरलेस हेडसेट को यूरोपीय मार्केट में नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। भारत इन ईयरफोन्स की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशऩ-

नोकिया का True Wireless Earbuds ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इस को एक बार फुल चार्ज होने पर 4 घंटे तक उपयोग ले सकते है।

और इस में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, आईपीx4 रेटिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग केस, एलईडी चार्ज इंडिकेटर और 70 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम शामिल किया गया हैं।
नोकिया का Pro Wireless Earphones को एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक उपयोग ले सकते है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और क्वालकॉम ऐप्टएक्स टेक्नोलॉजी है।

इस नोकिया वायरलेस ईयरफोन्स से यूज़र ईयरबड्स को एक साथ क्लिप करके कॉल काट सकते हैं, या म्यूज़िक पॉज कर सकते हैं।

कीमत- कम्पनी ने अपने Nokia True Wireless Earbuds की कीमत 10,900 रुपये रखी है। और दूसरे Nokia Pro Wireless Earphones की कीमत 5,800 रुपये रखी है।

LIVE TV