लीक हुई नोकिया 9 की नई तस्वीरें, जानें क्या है ख़ास

NOKIA 9नई दिल्ली। मोबाइल सेक्टर में बड़ा नाम रखने वाली नोकिया कंपनी एक बार फिर बाज़ार में अपने बेहतरीन मॉडल्स के साथ धमाल मचाने जा रही है। बहुत जल्द नोकिया अपने सबसे ज़बरदस्त स्मार्टफोन ‘NOKIA 9’ की सौगात देने वाली है। नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘नोकिया 9’ की नई तस्वीरें लीक हुई हैं। हालांकि, ये पिछले हफ्ते लीक हुए प्रमोशनल वीडियो में दिख रहे स्मार्टफोन से काफी अलग हैं।

यह भी पढ़े : ट्विटर के सह-संस्थापक ने ‘हेल्पिंग मेक ट्रंप प्रेसिडेंट’ के लिए मांगी माफी

लीक हुई तस्वीरें frandroid.com वेबसाइट ने अपलोड की हैं। इस वेबसाइट के मुताबिक, नोकिया के नए स्मार्टफोन में यूएसबी C टाइप चार्जिंग प्वाइंट और 3.5mm हेडफोन जैक हो सकता है। इसके अलावा फोन में 5.3 इंच का क्वैड हाई डेफिनेशन डिस्प्ले (1440×2560 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर वर्क करेगा। नोकिया 9 में 4 जीबी रैम होगी।

नेकिया 9 में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा होगा होगा और यह डुअल एलईडी फ्लैश को भी सपोर्ट करेगा। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है और यह क्वैलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्टेड होगा। फोन के फ्रंट में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।

लीक हुई तस्वीरों में फोन ब्लैक बॉक्स (प्लास्टिक कवर) से ढंका हुआ है, इसलिए इसके डिजाइन के बारे में कयास लगाना मुश्किल है।

LIVE TV