Noida: जिला अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना से मची अफरातफरी, जांच करने पहुंची डिफ्यूजिंग टीम तो सामने आया चौकाने वाला सच

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज यानी शुक्रवार को बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जिला अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं खबर मिलते ही तत्पर्ता के साथ पुलिस समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। बिना समय लगाए मौजूद अधिकारी बम की जांच की और मौजूद बम डिफ्यूजिंग टीम द्वारा उसे निष्क्रिय करने का प्रयास किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल के पास वाली सड़क पर ही बम मिला जिसकी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गाया।

बता दें कि देश का राष्ट्रीय पर्व यानी गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली समेत कई जगहों पर चौकसी व सतर्का बरती जा रही है। बड़े हादसों के खतरों को लेकर कई टीमों को काम पर लगाया जा चुका है। घटना को लेकर पुलिस ने चौका देने वाला खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि यह कोई असली बम नहीं था। किसी शरारती व्यक्ति द्वारा बम जैसा दिखने वाला खिलौना रख गया है जिसे शायद उसने खुद ही बनाया हो। बम की तरह दिखने के लिए इस पर घड़ी भी लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने वहां से उस बमनुमा वस्तु को हटा दिया है। साथ ही पुलिस के द्वारा आग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV