व्यापार युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी : शी जिनपिंग

पोर्ट मोरेसबी| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को कहा कि वैश्विक सुशासन के लिए दुनिया को समान नियमों की जरूरत है, जिनका कोई स्वार्थी एजेंडा नहीं हो। शी ने चेताते हुए कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी।

 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

शी ने पापुआ न्यू गिनी में एशिया प्रशांत सहयोग फोरम (एपेक) सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा, “इतिहास गवाह है कि टकराव में फिर चाहे वह शीत युद्ध के रूप में हो आक्रामक (हॉट) युद्ध या व्यापारिक युद्ध के रूप में, किसी की जीत नहीं होती।”

व्हाइट हाउस अकोस्टा का प्रेस कार्ड अस्थाई तौर पर लौटाने को तैयार

शी ने कहा कि विवादों और असहमतियों को चर्चा और सलाह मशवरे के जरिए सुलझाना जाना चाहिए न कि विशेष गुट बनाकर या एक दूसरे पर प्रतिबंध लगाकर।

जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान

LIVE TV