#NIT विवाद: वो हमारे बच्चे है, उन्हें संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है

एजेंसी/mehbooba-mufti_570c8a9b23be5नई दिल्ली : सत्ता संभालते ही शुरु हुआ एनआईटी विवाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढती ही जा रही है। मंगलवार को महबूबा जवानों पर हुए फायरिंग में मारे गए लोगों की समस्या लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंची तभी उन्होने एनआईटी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो छात्र कॉलेज से गए है, वो जल्द ही कॉलेज लौट आएंगे।

एनआईटी में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अपने बच्चे बताते हुए महबूबा ने कहा कि उनको संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है। महबूबा ने कहा जम्मू-कश्मीर में जो छात्र सालों से आकर रह रहे है, उन्हें कोई एक घटना लोगों से अलग नहीं कर सकती। इसलिए छात्र जल्द ही शिक्षण संस्थान वापस आ जाएंगे।

गौरतलब है कि एनआईटी परिसर में तिरंगा फहराने की घटना और फिर छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद कई छात्र कॉलेज छोड़कर राज्य से बाहर चले गए हैं।

LIVE TV