#NIA मामला: पुलिस ने एक रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/लखनऊ : एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रेहान नाम के इस शख्स के खिलाफ सबूत मिले हैं. हालांकि, गोली चलाने का शक जिस शूटर पर है वो अभी पुलिस के शिकंजे में नहीं आया है.

तंजील की हत्या का राज एक पिस्टल से खुला है. बिजनौर में डकैती के एक मामले में इस्तेमाल पिस्टल से ही तंजील को गोली मारी गई थी. डकैती की उस वारदात में शूटर मुनीर आरोपी था. इसी सुराग से पुलिस पहुंची आरोपियों तक.

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया था कि एनआईए अधिकारी की हत्या के पीछे निजी दुश्मनी ही है।यूपी पुलिस के साथ ही इस मामले में ज़दिल्ली पुलिस सहित अन्य कई एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं.

LIVE TV