Bank Holidays: आइए जानें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कहां और किस दिन रहेगी बैंक की छुट्टी?

Pragya mishra

Bank holidays in august 2022:अगस्त महीने फिर से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के कारण अधिकांश राज्यों में बैंक फिर से बंद रहेंगे।

Next Bank Holidays in August 2022:बता दें कि  शेष महीने में त्योहारों के कारण विभिन्न शहरों में बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे। 16 अगस्त (मंगलवार) को पारसी नव वर्ष के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहते हैं।18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के कारण अधिकतर राज्यों में बैंक फिर से बंद रहेंगे।

अगस्त में छुट्टियों की पूरी सूची देखें

18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के कारण अधिकतर राज्यों में बैंक फिर से बंद रहेंगे।

अगस्त 2022 में अगले बैंक अवकाश: पूरी सूची

1. 18 अगस्त, जन्माष्टमी: भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ।

2. 19 अगस्त,

जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती: अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर

3. 20 अगस्त, श्रीकृष्ण अष्टमी: हैदराबाद

4. 29 अगस्त, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि: गुवाहाटी

5. 31 अगस्त, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी।

बता दें कि छुट्टियों की उपरोक्त सूची भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट rbi.org.in से ली की गई है

LIVE TV