NEET & JEE Main Exam 2020 Protest: की परीक्षाएं कराने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नीट व जेईई की परीक्षाएं कराने के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शास्त्री भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी औक पुतला चलाने की कोशिश की। 

प्रदर्शन कर रहे  भारतीय युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अब इन्हें पुलिस थाने ले जाएगी। जहां पर कुछ समय के बाद इन्हें रिहा कर दिया जाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दफ्तर सामने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। यहां पर धारा-144 लगी हुई है। जबकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करना व मास्क लगाना जरूरी है। 

जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बात नहीं मानी तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। 

बता दें कि इन परीक्षाओं का विरोध कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया जा रहा है। महाराष्ट्र, ओडिशा और दिल्ली के बाद बंगाल की तरफ से परीक्षाओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही जेईई मेन और नीट का रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन छात्रों व राजनीतिक दलों के बढ़ते विरोध और दबाव को देखते हुए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, शिक्षा मंत्रालय अभी भी इस रुख पर कायम है कि परीक्षाएं तय समय पर ही कराई जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान किया जाएगा। 

बढ़ाए गए जेईई के 90 व नीट के 1,297 परीक्षा केंद्र

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन व नीट (यूजी) को घोषित तिथि पर कराए जाने की बात दोहराते हुए बताया कि इनके परीक्षा केंद्रों में इजाफा किया गया है। उसने बताया कि जेईई मेन के परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660, जबकि नीट के परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी गई है। इसके अलावा जेईई मेन के शिफ्टों की संख्या भी आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई है।

LIVE TV