NEET 2019: इस बार इतने गुना बढ़े परीक्षार्थी, प्रतिस्पर्धा की होड़ में होगा जमकर इजाफा

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2019) में परीक्षार्थियों की संख्या इस बार ढाई लाख से अधिक बढ़ गई है।

NEET 2019

करीब 15 लाख 76 हजार छात्रों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि नीट-2018 में 13 लाख परीक्षार्थी थे।

नीट विशेषज्ञ और न्यू लाइट कोचिंग के निदेशक डॉ. एसपी सिंह बताते हैं कि परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है।

डॉ. सिंह के मुताबिक इस बार सुप्रीम कोर्ट ने 25 आयु वर्ष से अधिक वालों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

यही कारण है कि परीक्षार्थियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

बेशुमार धन आएगा इन 4 बेहतरीन उपायों से, आप भी कर सकते हैं आसानी से

दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि कई राज्यों ने अपने यहां आयुष कोर्स में नीट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही दाखिला देने का फैसला लिया है।

पिछले साल तक आयुष कोर्स के लिए राज्यों में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती थीं। बताया कि रजिस्ट्रेशन में त्रुटियों और डमी अभ्यर्थियों के कारण छात्रों की संख्या में कुछ कमी भी आ सकती है।

पांच मई को परीक्षा, 14 जनवरी से त्रुटि सुधार का मौका
डॉ. सिंह के मुताबिक नीट 2019 का आयोजन देश भर में एक साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पांच मई को कराएगी।

इसके लिए छह दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आवेदन फार्म में अगर किसी अभ्यर्थी ने त्रुटि कर दी है तो उसे 14 जनवरी से 31 जनवरी तक त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा।

शादी की वजह से अपना व्यक्तित्व नहीं बदलेंगे रणवीर सिंह

परीक्षा के बाद पांच जून को परिणाम जारी किया जाएगा। छात्र http://nta.ac.in पर परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसा होगा प्रश्नपत्र का फार्मेट
– प्रश्नपत्र में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी के साथ मराठी, उड़िया, तमिल, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, असमी और उर्दू भाषा में भी उपलब्ध होगा।
– प्रश्नपत्र में तीन विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी होंगे। बॉयोलॉजी में दो सब सेक्शन जूलॉजी और बॉटनी होंगे।
– फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45-45 सवाल होंगे।
– बॉयोलॉजी सेक्शन में कुल 90 सवाल होंगे जिसमें 45 बॉटनी और 45 जूलॉजी से जुड़े होंगे।
– दोनों एग्जाम में प्रत्येक सवाल के चार अंक दिए जाएंगे जिससे कुल अंक 720 होंगे।
– एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
– प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा।

LIVE TV