गृह मंत्री बोले- NDRF और SDRF ने आपदा प्रबंधन के इतिहास को बदलने का काम किया

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 17वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, NDRF और SDRF ने 17 सालों में देश के आपदा प्रबंधन के इतिहास को बदलने का काम किया और पूरे देश की संवेदनशीलता आपदा प्रबंधन के साथ जोड़ने का काम किया है।

B S Yediyurappa stepped down from Karnataka CM's post voluntarily: Amit Shah  | Deccan Herald

गृह मंत्री ने कहा अगर कुछ सेकंडों में आपदा को रिस्पोंड करना है तो ये जनता ही कर सकती है, गांव-गांव में आपदा मित्र ही कर सकते हैं। आपदा मित्र का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है, जनता को आपदा के लिए तैयार करना ज़रूरी है। आपदा मित्र को 25 राज्यों में 30 बाढ़ ग्रस्त ज़िलों में प्रयोगात्मक तौर पर शुरू किया गया है। 5500 आपदा मित्रों को और आपदा सखियों को इसमें जोड़ा गया है। अब हम आपदा से प्रभावित होने वाले 350 ज़िलों में आपदा मित्र योजना को लागू करने जा रहे हैं।

LIVE TV