राष्ट्र माता का सदन में सम्मान, सड़क पर अपमान

रिपोर्ट–सुरेंद्र ढाका

देहरादून। राष्ट्र माता का सदन में सम्मान, सड़क पर अपमान– ज्यादा वक्त नही बीता है मात्र 5 दिन पहले ही देवभूमि उत्तराखंड में गाय माता को “राष्ट्र माता” का दर्जा दिए जाने को लेकर उत्तराखंड में मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा में एक संकल्प पारित किया है. इस संकल्प का विपक्ष कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी ओर सहमति जताते हुए समर्थन दिया था ,19 सितंबर को पास हुए संकल्प को अभी 5 दिन भी नही हुए की देहरादून की सबसे महत्वपूर्ण रिंग रोड मार्ग जिस पर तमाम बड़े विभागों के आलाधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं वहां पर पिछले तीन दिनों गाय माता का शव लावारिस हालात में सड़क पर बुरी हालत में पड़ा रहा।

राष्ट्र माता का सदन में सम्मान, सड़क पर अपमान

राष्ट्र माता का सदन में सम्मान, सड़क पर अपमान

गौर करने वाली बात ये भी है कि जिस भाजपा सरकार ने गाय को राष्ट्र माता” का दर्जा देने का संकल्प जताया है उसके पार्टी के कार्यालय के लिए ली गयी जमीन के गेट के सामने ही गौ माता का शव बुरी दशा में पड़ा हुआ है ! बड़ी बड़ी सरकारी गाड़ियां आ जा रही हैं पर किसी का भी ध्यान इस ओर नही जा रहा की सड़क पर पड़ा हुआ मृत शरीर उनकी ही गौ माता का है।

ऐसा नहीं हैं किसी को इसकी ख़बर ना हो

विधानसभा सत्र चल रहा था और इसी सड़क से तमाम सरकारी आलाधिकारी आ जा रहे हैं। मगर किसी का भी ध्यान उस गौ माता के ऊपर नहीं जा रहा जिसको अभी तीन दिन पहले राष्ट्र माता का संकल्प पारित किया था वही गौ माता कई दिनों से बदहवास हालत में मौत के बाद लावारिस हालत में सड़क पर पड़ी हैं. और वो भी अभी नही बल्कि पिछले 3 दिनों से, अभी ये तो पता नही चल पाया है कि गौ माता की मृत्यु किस वजह से हुई है भूख ने उनकी जान ले ली या फिर किसी अनियन्त्रित वाहन की टक्कर ने।

चोट के कारण ऐसा हुआ

प्रथम दृष्टि में गाय पर किसी चोट के निशान तो नही नज़र आ रहे हैं. पर हाँ …किसी को गाय माता दिखाई भी नही दे रही ..ना सरकार को ना किसी कार्यकर्ता को और ना ही किसी अधिकारी –को जो सुबह शाम इसी रास्ते से अपने कार्यालय में जाने के साथ ही अपने आवास में आते जाते रहते हैं।

यह भी पढ़े: ट्रंप ने ईरानी नेता से मुलाकात की संभावना को खारिज किया

उधर घटना स्थल पर देखकर कुछ वाहनों ने अपनी रफ्तार को कम जरूर किया –मगर रुकने की जहमत किसी ने नही उठाई। हालांकि थोड़ी ही देर में एक मोटरसाइकिल सवार दूध के बर्तन लेकर जाते हुए हमारे पास रुका, जब हमने उसके रुकने का कारण पूछा तो वह बेहद दुखी और क्रोधित होते हुए बोला – मैं भी एक गौशाला चलाता हूँ और उसमें 7 से ज्यादा गाय हैं ,जब तक उनको चारा नही मिलता तब तक मैं या मेरे परिवार का भी कोई सदस्य खाना नही खाता , मगर जिस तरह से इस गाय को सड़क पर मरा हुआ देख रहा हूँ उससे मन दुःखी हो गया है। दूध विक्रेता ने कहा सब अपने फायदे के लिये गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दे रहे हैं मगर इनके रहने-खाने व् संरक्षण की कहीं कोई व्यवस्था नही की है। सब राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा, इस जांच के बाद आज़म खान का जेल जाना तय

उधर तीन दिन रिंग रोड़ पर सरकारी कार्यालयों के समीप बदहवास हालत में दम तोड़ने वाली गाय माता के इस प्रकरण के बारे में जब विपक्ष पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भी अपनी पार्टी ओर से पल्ला झाड़ते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर ही वार करते हुए कहा कि,भले ही विधानसभा में सरकार से सर्व सम्मत्ति से राष्ट्रमाता का संकल्प पास करा लिया हो लेकिन यह सरकार पहले से बने “गौ संरक्षण कानून” का कही कोई पालन नहीं करा पा रही है। प्रीतम सिंह ने कहा की भाजपा सरकार को गाय माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने की जल्दी तो हैं, लेकिन धरातल पर उनके देखभाल संरक्षण पर कोई कार्यवाही नहीं हैं। ऐसे में भाजपा गौ माता को लेकर सरकार कितनी गंभीर है – उसका अंदाजा सड़क पर पड़े तीन दिन से गाय के शव को देख कर लगाया जा सकता हैं।

Follow our page: https://www.facebook.com/livetodayonline/

विधानसभा में गाय को राष्ट्रमाता का संकल्प दिलाने की मांग को सदन में रखने वाली मंत्री रेखा आर्य से जब इस मामलें में हमने सवाल पूछा तो, उन्होंने इस प्रकरण में किसी तरह की कोई जानकारी ना होने की बात कहते हुए हमारे हवाले से सुचना मिलने के बाद संबधित अधिकारी को निर्देशित करने की बात कही, हालाँकि इस बहाने एक बार फिर मंत्री रेखा आर्य ने फिर से गे माता को राष्ट्रमाता का संकल्प दिलाने राजनैतिक दावा जरूर किया। फ़िलहाल सरकारी विभागों के रिंग रोड़ मार्ग पर मृत अवस्था में पड़ी गाय का शव बदबूदार हालत में दयनीय स्थिति में पड़ा है। सवाल यह भी हैं की 3 दिनों से सड़क पर तड़प रही गाय को लेकर अभी तक शासन-प्रशासन के अधिकारी हरकत में आएंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ हैं

LIVE TV