अटल शांति’ के लिए बेटी नमिता ने गंगा मेें विसर्जित करी युग पुरूष की अस्थियां

 हरिद्वार। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां उनकी पुत्री नमिता, दामाद रंजन व उनके परिजनों ने हरिद्वार हर की पैड़ी पर स्थित ब्रहमकुंड वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा नदी में विसर्जित कीं।

'अटल शांति' के लिए बेटी नमिता ने गंगा मेें विसर्जित करी युग पुरूष की अस्थियां यह भी

 

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी के अलावा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास है आधार कार्ड, तो ये फीचर जरूर जान लें, जल्द होगा लागू

आपको बात दे कि पहले अलट बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. दो किलोमीटर की यह यात्रा हरिद्वार के भल्ला ग्राउंड से शुरू होकर हर की पौड़ी पर खत्म हुआ. इस दौरान एक विशाल जनसैलाब यात्रा में शामिल हुआ।

वाजपेयी की अस्थियां देश भर की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ की गई. इस अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए 200 बसों में 15000 बीजेपी कार्यकर्ता देहरादून से हरिद्वार पहुंचे थे।

LIVE TV