हर शहर मे गूंजेंगे मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड के गीत

मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंडलखनऊ। मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड भारत का एक मात्रा ऐसा महिला रॉक बैंड है जो वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता फैला रही है। अपने अनूठे गीतों से लोगों मे जागरूकता के साथ उनको उस भयावह भविष्य से भी अवगत करा रही है जो बिना बेटियों के होगा यदि आज हम नहीं जागे।

संगीत एक सशक्त माध्यम है अपनी बात कहने का। डॉ जया तिवारी जो मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड की संस्थापिका हैं वह महसूस करती हैं कि यह जागरूकता अभियान और प्रबल होना चाहिए और इसका और अधिक विस्तार भी होना चाहिए।

IIT-कानपुर टॉप-500 में, दुनिया भर के संस्थानों में एशिया का रहा वर्चस्व  

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन को और बढ़ाने के उदेश्य से मेरी ज़िन्दगी फीमेल बैंड ने दो और शहरों मे अपने बैंड ग्रुप्स इंटरनेशनल गर्ल्स डे पर लांच किये मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड इलाहाबाद ग्रुप जिसको पूर्वी मालवीय और मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड दिल्ली  ग्रुप जिसको सौभाग्य दीक्षित लीड करेंगी।

डॉ जया का कहना है कि वह देश के हर प्रदेश और प्रदेशों के हर शहर गाओं मे एक मेरी ज़िन्दगी फीमेल रॉक बैंड शुरू करना चाह रही हैं।

बैंड की मैनेजर निहारिका दुबे जो इस बैंड की सिंथसाइज़र प्लेयर हैं वह इसके सञ्चालन मे आनेवाली टेक्निकल  टीम को भी देख रही हैं। बैंड के सभी सदस्य बैंड की इस मुहीम को एक खूबसूरत स्वरुप देने मे लगातार लगे हैं। शहर के कई स्कूल की लड़कियां भी इसका हिस्सा बनना चाहती हैं और इस मुहीम को विश्वीस्तर पर ले कर जाना चाहती हैं।

ताजमहल पर जागा योगी का मोह, लगाएंगे झाड़ू और बनेंगे ‘पहले’ सीएम

मेरी ज़िन्दगी से जुड़ेगी वह ज़िन्दगी जो शायद यह खूबसूरत दुनिया नहीं देख पाती है। हमारे छोटे-छोटे प्रयास हैं आनेवाली नन्हीं ज़िन्दिगियों के लिए।

LIVE TV