शाहरुख खान के बेटे को मिली बड़ी राहत, ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी ने छह हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, जिसमें आर्यन व मोहक का का नाम नहीं है। आर्यन को पिछले साल 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी की जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दे दी गई थी।

एनसीबी ने एक बयान में कहा ‘गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी-मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर जबकि नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था. आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों पास से मादक पदार्थ मिले थे।

इस मामले में कुल 20 आरोपी हैं, जिसमें से 18 आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं और 2 आरोपी अब भी जेल में क़ैद हैं, जो दो आरोपी जेल के अंदर हैं उनके नाम अब्दुल शेख़ और चीनेडु इग्वे है, कुल 10 वोल्यूम की चार्जशीट है जो फ़िलहाल कोर्ट की रजिस्ट्री में है. सूत्रों में बताया की 6000 पन्नों की चार्जशीट है।

LIVE TV