MS Dhoni ने राफेल फाइटेर प्लेन के भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने पर बधाई में किए ट्वीट…

 गुरुवार 10 सितंबर को राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना (IAF) के बेड़े में शामिल किया गया है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय सेना में सम्मान के तौर पर लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राफेल लड़ाकू विमान मिराज 2000 के सर्विस रिकॉर्ड को तोड़ देगा। आइपीएल 2020 की तैयारियों के बीच धौनी गुरुवार की दोपहर को राफेल को लेकर ट्ववीट किया है।

एमएस धौनी ने गुरुवार 10 सितंबर की दोपहर को राफेल लड़ाकू विमान को लेकर एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा, “फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 4.5 जेनेरेशन फाइटर प्लेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट मिलेंगे। हमारे पायलटों के हाथ में और IAF के साथ अलग-अलग एयरक्राफ्ट के मिश्रण से हमारी वायु सेना की शक्ति बढ़ेगी।” एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने मिराज 2000 का भी जिक्र किया है।

धौनी ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, “शानदार 17 स्क्वाड्रन (गोल्डन एरो) को शुभकामनाएं और हम सभी के लिए यह आशा है कि राफेल फाइटर प्लेन मिराज 2000 के सर्विस रिकॉर्ड को तोड़ देगा, लेकिन Su30MKI मेरा फेवरिट बना हुआ है और साथियों को डॉगफाइट का नया निशाना मिलता है और जब तक सुपर सुखोई में अपग्रेड नहीं होता तब तक बीवीआर इंगेजमेंट तक इंतजार करते हैं।”

बता दें कि गुरुवार को जब अंबाला के इंडियन एयर फोर्स (IAF) बेस में राफेल फाइटर प्लेन की इंडक्शन सेरेमनी आयोजित की गई तो उसमें वाटर कैनन सैल्यूट भी इन लड़ाकू विमानों को दिया गया, जिसमें पानी की बौछार हुई। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) भारत के इस गौरवशाली क्षण के गवाह बने। इनके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना और रक्षा मंत्रालय के तमाम अफसर भी इस समारोह का हिस्सा बने थे।

वहीं, अगर देश को आइसीसी की तीन ट्रॉफियां दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बात करें तो वे भारतीय सेना से काफी लगाव रखते हैं। धौनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था और वे देश की सेना में ट्रेनिंग और ड्यूटी के लिए चले गए थे। इसके बाद अब 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 19 सितंबर 2020 को आइपीएल में उनकी वापसी हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धौनी आइपीएल खेलते नजर आएंगे।

LIVE TV