MP: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो मजदूरों की हुई मौत, पड़ा था दिल का दौरा

मध्यप्रदेश। राज्य सरकारें अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं कि किसी मजदूर को पैदल सफर करके अपने राज्यों को न लौटना पड़े. इसके लिए वे स्पेशल ट्रेने चलवा रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इन ट्रेनों में तीन मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल, मध्यप्रदेश और दिल्ली में अलग-अलग घटनाओं में दिल का दौरा पड़ने से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के तीन यात्रियों की मौत हो गई.

 

 

दिल्ली में पुणे-प्रयागराज श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में सवार 34 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई वहीं मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की यात्रा कर रहे एक प्रवासी श्रमिक और बिहार के औरंगाबाद जिले के लिए लौट रहे एक अन्य व्यक्ति की पिछले दो दिनों में स्पेशल ट्रेनों में मौत हो गई है।

Chhattisgarh: अजीत जोगी के दिमाग को क्रियाशील बनाने के लिए पसंदीदा गाने सुनाए गए, हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि अखिलेश कुमार राणा जो पुणे के एक होटल में काम करते थे। वह अपने गृह जिला गोंडा लौट रहे थे तभी अचानक वे बीमार पड़ गए और सोमवार को सतना जिले के मझगावा रेलवे स्टेशन पर उतर गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और जांच से पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

 

इसी तरह की घटना में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु से बिहार के औरंगाबाद जिले की यात्रा कर रहे व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम नंदकुमार पांडे है और उनकी उम्र 60 साल है। वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने तमिलनाडु के काठपाड़ी से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन ली थी। यह जानकारी आमला के तहसीलदार नीरज कलमेघ ने दी।

 

हालांकि रविवार रात को उन्हें तब दिल का दौरा पड़ा जब ट्रेन नागपुर से निकल गई थी और वे आमला रेलवे स्टेशन पर उतरे। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी इंदू ने बताया कि वह पति का इलाज कराने के लिए तमिलनाडु गए थे लेकिन कोविड-19 की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए थे। विशेष ट्रेनों का संचालन होने की बात पता चलने पर उन्होंने घर वापस जाने का फैसला लिया था।

 

 

34 साल के प्रवासी मजदूर की मौत

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि पुणे-प्रयागराज श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक 34 साल के प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई और उसका पोस्टमार्टम किया गया है। आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, ‘प्रवासी श्रमिक की मौत पुणे-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में हुई और उसके शव को मध्य प्रदेश में रखा गया। शव का पोस्टमार्टम किया गया है।’

 

LIVE TV