मोटोरोला के G5 सीरीज के फोन्स को मिलने लगा है एंड्राइड ओरियो 8.1 का अपडेट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली| एक लंबे इंतजार के बाद लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला अपने दो लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के लिए भारत में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का अपडेट जारी कर दिया है। कुछ यूजर्स ने अपडेट के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के अपडेट के बाद यूजर्स को नई सेटिंग्स मीनू, पिक्चर इन पिक्चर मोडो और ऑटोफिल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के अपडेट के साथ ही ग्राहकों कोअगस्त का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी मिल रहा है।

मोटोरोला के G5 सीरीज के फोन्स को मिलने लगा है एंड्राइड ओरियो 8.1 का अपडेट, ऐसे करें चेक

मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के लिए ओरियो के अपडेट की जानकारी एक रेडिट यूजर ने दी है। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के लिए मिलने वाले एंड्रॉयड ओरियो 8.0 की साइज 1.2 जीबी है। बता दें कि ओरियो के अपडेट देने की जानकारी कंपनी ने पिछले साल ही दी थी। यदि आपके पास भी मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस में से कोई फोन है और अभी तक अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने फोन में अपडेट टेक करने के लिए इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।o Settings > About phone > System updates, हालांकि अपडेट करने से पहले अपनी सभी फाइल का बैकअप ले लें और साथ ही वाई-फाई नेटवर्क में ही अपडेट करें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि फोन की बैटरी 50 फीसदी से कम ना हो।

ये भी पढ़ेंः सरकार को फंसे हुए कर्जो से 1.8 लाख करोड़ रुपये की वसूली की उम्मीद

मोटो जी5 की स्पेसिफिकेशन
मोटो जी5 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, वहीं मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में डुअल-एलईडी फ्लैश लाइट भी है, वहीं सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है इसके साथ वाइड एंगल लेंस भी है।

LIVE TV