मोटोरोला आज भारत में लांच करेगी ‘Motorola One Power’, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

नई दिल्ली| लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर लांच करने वाली है। मोटोरोला वन पावर की लांचिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे से होगी। लांचिंग इवेंट का लाइव प्रसारण मोटोरोला के यूट्यूब चैनल पर होगा। बता दें कि मोटोरोला वन पावर को पिछले महीने IFA 2018 में लांच किया गया था। मोटोरोला वन पावर की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

मोटोरोला आज भारत में लांच करेगी 'Motorola One Power', फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

बता दें कि Motorola One Power को पिछले महीने IFA 2018 में पेश किया गया था। डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो Motorola One Power में 6.2-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले नॉच और 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके अलावा One Power स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: गूगल का ये एप आपको कराएगा घर बैठे कमाई, जानें कैसे करता है काम

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है। One Power में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर बैकअप के लिए One Power में 5,000mAh बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G एलटीई VoLTE के साथ, वाई-फाई और जीपीएस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। लेकिन इसे आने वाले कुछ महीनों में एंड्रॉइड 9 Pie का अपडेट दिया जाएगा।
LIVE TV