मां को बाप ने परिवार वालों के साथ मिलकर मार डाला, 6 साल की बच्ची ने मांगा इंसाफ

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। मां एक ऐसा शब्द जिसे बोलने के बाद परमानंद का अनुभव होता है। मां की गोद में बच्चा अपने आप को महफूज समझता है अगर उसी बच्चे के सामने उसकी मां की बेदर्द  शैतानी तरीके से हत्या कर दी जाए तो बच्चे का मन दहल उठता है हरदोई में एक  6 साल की मासूम बेटी के सामने उसके बाबा दादी बुआ चाचा ने मिलकर उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी है जिसकी गवाही मासूम ने खुद पुलिस अधीक्षक को दी।

पुलिस अधीक्षक को गवाही देती बच्ची

आंखों में दहशत और दिल में मां की हत्या का गुबार लिए शबी हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक के दर पर न्याय की गुहार लगाने के लिए आई है इसका अपने बाबा, दादी,  बुआ, चाचा पर आरोप है कि उन्होंने उसकी मां की बड़ी ही बेरहम तरीके से हत्या कर दी है जिसकी वह खुद चश्मदीद गवाह है पुलिस अधीक्षक ने घटना के विषय में जांच शुरू करवा दी है मासूम की गवाही मुकदमे में शामिल करने की बात भी कह दी है।

घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के नीलकंठ कस्बा की है जहां नूरी बानो का शव घर में ही फांसी पर लटकता हुआ पाया गया था उसका पति विदेश में नौकरी करता है वह बच्चों के साथ घर में रहती थी उसके तीन बच्चे एक लड़का व् दो लड़की थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष वाले  घटनास्थल पर पहुंचे थे। बुजुर्ग  नानी ने मृतका बेटी के बच्चों को कलेजे से लगा लिया रोते-रोते मृतका की 6 साल की मासूम बेटी शबी ने मां की मौत के कारण से पर्दा हटा दिया।

यह भी पढ़े: झीरम कांड की 5वीं बरसी पर कांग्रेस की संकल्प यात्रा, राजनैतिक साजिश से हुआ था खुनी ‘खेल’

6 साल की मासूम बेटी शबी ने बताया कि घर में छोटे से झगड़े के बाद मां 3 दिनों से खाना नहीं खा रही थी उसकी पिटाई लगातार उसके चाचा गुलशन व बाबा हुरमत और दादी हुस्ना कर रही थी हत्या के दिन उन लोगों ने पहले तो उसकी मां नूरी बानो को मच्छर वाला नशीला तेल पिलाया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी बीच में आए बच्चों को भी गला दबा कर धमकाया गया और उसके बाद में उन्हें बांधकर किनारे डाल दिया गया बाद में अधमरी माँ नूरी बानो को रस्सी से फांसी पर लटका दिया गया।

पुलिस के सामने दिए मासूम बच्ची के बयान को पुलिस मुकदमे में दर्ज करने की बात कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच करने की बात पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा कर रहे हैं। वैसे बिलग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका का पोस्टमार्टम करा दिया है और आगे की जांच जारी कर दी है।

LIVE TV