‘एमएच 17 को मार गिराने वाली मिसाइल यूक्रेन की नहीं, रूसी दावा झूठा’

कीव यूक्रेन के रक्षा मंत्री स्टेपन पोल्टोराक ने रूसी रक्षा मंत्रालय के इस बयान को झूठा बताया है कि मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच17 को मार गिराने वाली मिसाइल यूक्रेन की थी। रिपोर्ट के अनुसार, पोल्टोराक ने कीव में संवाददाताओं से कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। यह रूस का एक और झूठ है।”

एमएच17

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का शहंशाह बनने के बाद पहली बार देश से बाहर निकलेंगे इमरान

रूसी रक्षा मंत्रालय के मिसाइल व आर्टिलरी निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल निकोलाई पार्शिन ने कुछ दस्तावेजों के हवाले से बताया था कि एमएच 17 को मार गिराने वाली मिसाइल को मॉस्को के पास एक सैन्य संयंत्र में बनाया गया था और 1986 में इसे यूक्रेन में स्थानांतरित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका : साउथ कैरोलिना प्रांत में ‘फ्लोरेंस’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई

दस्तावेज में संकेत है कि मिसाइल यूक्रेन की सेना की थी।

एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही उड़ान को 17 जुलाई, 2014 को मार गिराया गया था जिससे उसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV