रामनगरी में शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि कब जीएसटी के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

फैजाबाद। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या और फैजाबाद में आयोजित वस्तु एवं सेवाकर (जी एस टी) की व्यवहारिक कठिनाइयों विषयक गोष्ठी में शामिल हुए और अधिवक्ताओं के साथ ही व्यापारियों से बेबाक वार्ता के बीच समस्याओं की जानकारी हासिल की।

shiv pratap shukla

वित्त राज्य मंत्री को गोष्ठी के बाद एक मेमोरंडम भी दिया गया। जिस पर उन्होंने गंभीरता से विचार करने का आश्वाशन दिया।

उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जायेगी और उन्होंने कहा पेट्रोल-डीज़ल को जी एस टी के दायरे में लाने के लिए केद्र सरकार तैयार है। जब राज्य सरकारें तैयार हो जायेंगीं तो विचार होगा।

यह भी पढ़े: योगी का अधिकारियों को निर्देश, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर नहीं होनी चाहिए अनहोनी

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा एससी-एसटी एक्ट को सभी राजनैतिक दलों ने मिलकर पास किया है,कांग्रेस अनर्गल प्रलाप कर रही है,वैसे चाहे सामान्य हों,चाहे एससी हों या फिर चाहे एसटी हों किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

LIVE TV