MI ने लॉन्च किया Power Bank 3, जानिए इसकी खासियत

मशहूर चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने Mi Power Bank 3 को लॉन्च कर दिया है। इस पावर बैंक के अलग होने का कारण यह है कि इस पर लोकप्रिय कैरेक्टर पिकाचू का डिजाइन दिया गया है। बतादें कि इस पावरबैंक को Pikachu एडिशन का नाम दिया गया है। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है व दिखने में भी बेहद क्लासी लग रहा है। ना ही सिर्फ यह देखने में अच्छा है बल्कि इसके फीचर्स भी बहुतत अच्छे हैं। यदि इसके फीचर्स की बात करें तो यह एक 10,000mAh की बैटरी वाला टफ पावरबैंक है। साथ ही पावरबैंक को ड्यूल-पोर्ट 18W इनपुट का सपोर्ट दिया गया है जो की एक अच्छी बात है।

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की स्पेसिफिकेशन
इस स्पेशल पावर बैंक में आपको 10,000mAh की Lithium बैटरी देखने को मिलेगी साथ ही इसको तेज चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट दिया जा रहा है। बतादें कि इस पावरबैंक में आपको 2 USB Type-A पोर्ट दिए जाएंगे। जिसके कारण आप एक साथ 2 फोन व दो स्मार्टवॉच बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आपको बतादें कि पिकाचू को पावर बैंक पर प्रिंट किया गया है जिसके कारण वह काफी कूल दिखता है।

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की कीमत
यदि आपको यह स्पेशल पावरबैंक अच्छा लग रहा है तो बतादें कि आप इसे सिर्फ 99 चीनी युआन (करीब 1,100 रुपये) में खरीद सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस पावरबैंक की ऑनलाइन बिक्री 5 नवंबर से शुरु हो जाएगी। पर आपको बतादें कि इस कंपनी ने इस बात की जानकारी नही दी है कि भारत के लोग कब तक इसको खरीद सकते हैं। पर हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही चीन के बाद यह कंपनी भारत में भी इसको उपलब्ध कराएगी। फिलाहल भारत के लोगों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना ही होगा।

LIVE TV