स्मार्टफोन के साथ अब स्मार्ट टूथब्रश लेकर आई श्याओमी

mi इलेक्ट्रानिक टूथब्रशश्याओमी कंपनी स्मार्टफोन बनाने की होड़ के साथ अपनी पहचान को एक अलग मंसूबे को अंजाम देने में जुटी हुई है। जहां एक ओर यह कंपनी लेटेस्ट टेक्नॉलोजी के हैंडसेट दे रही है वहीं अपने भारत में दो साल पूरे करने के बाद mi इलेक्ट्रानिक टूथब्रश लेकर आयी है। श्याओमी ने इस नई डिवाइस को बनाने के लिए चीनी स्टार्टअप सूकारे कैसल्स के साथ गठजोड़ किया है।

mi इलेक्ट्रानिक टूथब्रश

एक ‘स्मार्ट’ प्रोडक्ट होने के चलते इस टूथब्रश को स्मार्टफोन से ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर नियंत्रित किया जा सकता है। यह टूथब्रश वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस टूथब्रश में 1000 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर श्याओमी का दावा है कि यह 25 दिन तक चल सकती है।

कंपनी के मुताबिक, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 16 घंटे लगते हैं। इसके अलावा इस टूथब्रश के साथ एक वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल भी उपलब्ध है। इसके साथ ही टूथब्रश की बैटरी लाइफ का पता ऐप के जरिेए भी किया जा सकता है। कंपनी ने इस टूथब्रश की कीमत करीब 2,350 रुपये तय की है।

इस टूथब्रश में एक मैग्नेटिक लेविटेशन एकॉस्टिक वेव मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो एक मिनट में 37,200 स्विंग देती है। टूथब्रश के ब्रिस्टल एक अमेरिकी कंपनी डूपोंट ने बनाए हैं और यह 0.152 एमएम पतला है। गिज़्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, टूथब्रश का क्लीनिंग ब्रश सेंसिटिव के साथ-साथ काफी गहराई से सफाई करता है।

यह टूथब्रश वाटरप्रूफ है और आईपीएक्स7 सर्टिफाइड है। इस टूथब्रश को श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया गया है। यह अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा।

LIVE TV