जानदार बैटरी और शानदार प्रोसेसर के साथ meizu mx6 लांच

meizu mx6मेजू मोबाइल कंपनी ने नया स्मार्टफोन meizu mx6 दुनिया के सामने पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 20 हजार रूपये तय की है। चाहने वालों के लिए इसकी बिक्री ऑनलाइन शुरू कर दी गयी है, जबकि रिटेल स्टोर पर यह स्मार्टफोन 30 जुलाई से उपलब्ध रहेगा।

meizu mx6 के साथ लूप जैकेट भी लांच

कंपनी ने meizu mx6 और pro6 के लिए करीब 800 रुपये की कीमत में एक लूप जैकेट भी लॉन्च किया। यह किसी फ्लिप कवर जैसा दिखता है जिसके आगे की तरफ नोटिफिकेशन और दूसरी जानकारी के लिए एक ओपन सर्किल दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल चीन के बाहर इस स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मेज़ू ने करीब 4,000 रुपये की कीमत पर एक लाइफमी ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया।

meizu mx6 में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एलसीडी डिस्प्ले है। एमएक्स6 स्मार्टफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880जीपीयू है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और इसके अपडेट वर्जन पर भी है।

फोन में दी गई 3060 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी के एक दिन से ज्यादा चलने का दावा किया गया है। मैक्चार्ज फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से बैटरी फटाफट चार्ज हो जाती है। मेज़ू एमएक्स6 का डाइमेंशन 153.6 x 75.2 x 7.25 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है। इस हैंडसेट में 4जी एलटीई के साथ वीओएलटीई कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मौजूद हैं।

बात करें कैमरे की तो meizu mx6 में एक्सक्लूसिव तौर पर कस्टमाइज्ड 12 मेगापिक्सल का आईएमएक्स386 रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा अपर्चर एफ/2.0, 6पी लेंस और पीडीएएफ से लैस है। वहीं वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में आगे की तरफ फिज़िकल होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

LIVE TV