इस्लामिक सेंटर में लगाया गया मेडिकल कैंप, इन धर्मों के लोगों ने कराया इलाज

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। पुराने लखनऊ के ऐशबाग इलाके में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एक मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी तादाद में मुसलमानों के साथ सभी धर्मों के लोगों ने अपना मेडिकल टेस्ट करवाया इस मौके पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से लोगों को मुफ्त दवाएं भी बांटी गयी।

मेडिकल कैंप

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फिरंगी महल में ऐसे मेडिकल कैंप कुछ कुछ वक्त पर लगाए जाते रहते हैं जिसमें बड़ी तादाद में मुसलमानों के साथ सभी धर्मों के लोग इन कैंपों के जरिए से अपनी छोटी बड़ी बीमारियों का इलाज करवाते हैं यहां पर मेडिकल कॉलेज के तमाम एक्सपर्ट डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं जो लोगो का मेडिकल चेकअप कर के मुफ्त दवाएं बांटते हैं।

इस कैंप में आये मोहम्मद इमरान का कहना है कि हम लोग कई सालों से इस मेडिकल कैंप का फायदा उठा रहे हैं छोटी मोटी बीमारियों का हम लोग यहीं पर इलाज करवा लेते हैं और अस्पतालों की लंबी लाइन मे भी नहीं लगना पड़ता है साथ ही मोह्हमद इमरान कहते है की खास बात यह है कि यह मेडिकल कैंप पूरी तरह मुफ़्त हैं।

गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत का विधायक ने निकाला हल, ‘मास्टर प्लान’ पर सरकार करेगी काम

यह बात हकीकत है कि मुल्क के सरकारी अस्पतालों की तरह लखनऊ के भी अस्पतालों की हालत बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है ऐसे मेडिकल कैंपों से जरूरतमंदों को जरूर फायदा पहुंचाया जा सकता है जो इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फिरंगी महल कई बरसों से इन मेडिकल कैंप के जरिए करता रहा है जो काबिले तारीफ है।

LIVE TV