MCD चुनाव में AAP की शानदार जीत, अरविंद केजरीवाल बोले- ‘हम पीएम मोदी के सहयोग से करेंगे विकास’

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे बुधवार को जारी हो जाएंगे। फिलहाल मतों की गिनती चल रही है। MCD के 250 वार्डों के लिए हुए चुनाव में बुधवार को जब मतों की गिनती शुरू हुई तो शुरुआती रुझान में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 34 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

34 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। MCD की 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 126 है। आप की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई दी। पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- दिल्ली की जनता ने अपने बेटे और भाई को दिल्ली की सफाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी है। हम पीएम मोदी के सहयोग से विकास करेंगे।

LIVE TV