MCD चुनाव में केजरीवाल को लगा डबल झटका, EVM के बाद अब झेलेंगे ‘सीटी’ का कहर

MCD चुनाव में अरविंद केजरीवालनई दिल्ली : MCD चुनाव में अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को जोर का झटका लगा है। दिल्ली नगर निगम चुनाव से सियासत में एंट्री करने वाली स्वराज इंडिया ने ‘सीटी’ को चुनाव चिन्ह चुना। स्वराज इंडिया पार्टी ने बताया कि उनके उम्मीदवारों को सीटी चुनाव चिन्ह मिल गया है। पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने रिठाला विधानसभा में रोड शो के दौरान सीटी चिन्ह मिलने के बाद ‘सीटी बजाओ’ अभियान चलाने की घोषणा की।

MCD चुनाव में अरविंद केजरीवाल को झटका

योगेंद्र यादव ने सीटी को चिन्ह के तौर पर चुनने का कारण बताया कि स्वराज इंडिया की यही सीटी जनता को जगाने और बेईमानों को भगाने का काम करेगी। सीटी बजाओ अभियान की अहमियत पर गौर करते हुए यादव ने पार्टी के वॉलेंटिअर्स से कहा कि वे इसके माध्यम से जनता को जागरूक करें और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बेइमानों को भगाएं।

अपने गोल को क्लीयर कर यादव ने जनता से अपील की कि जहां भी संभव हो, यदी कोई नेता झूठ बोल रहा हो, घूस दे रहा हो, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा हो या ग़लत कर रहा हो तो उसी वक्त सीटी बजाएं। इनके इस अभियान से ये साफ है की दिल्ली की जनता अब अन्याय या देश के लिए कुछ भी गलत बरदाश्त न करे।

LIVE TV