Maruti Vitara Brezza की कीमत में मिल रहीं हैं ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी बेहतरीन गाड़ियाँ, जानें कैसे…

Maruti Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस साल जनवरी में ही सबसे ज्यादा बिक्री विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट की रही।

वहीं अगर आप ब्रेजा जैसी एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो लग्जरी एसयूवी कारों का रुख कर सकते हैं, जो आपको विटारा ब्रेजा की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।

विटारा ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 7.84 लाख रुपए से लेकर 10.77 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी

वहीं ब्रेजा से कंम कीमत में आप बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। एक्स3 हर लिहाज से एक्स1 से ज्यादा लग्जरी है।

एक्स3 की कीमतों की बात करें, तो इसकी वर्तमान कीमत 56 लाख रुपए है, जो ब्रेजा से 6 गुना महंगी है।

एक्स3 जितनी महंगी है, तो फीचर भी उसके उतने ही दमदार हैं। सेकेंड हैंड कार बाजार में 2010 मॉडल की बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव 20डी मिल रही है। 85 हजार किमी चल चुकी एक्स3 बेहद आसानी से 8.50 लाख रुपए में मिल रही है।

एक्स3 में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिल रहा है, जो 190 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।

वहीं इसका माइलेज डीजल पर 16.4 किमी और पेट्रोल पर 13.32 किमी प्रति लीटर है।

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो ब्रेजा की कीमत में बीएमडब्लू एक्स1 बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।

मुकेश अंबानी ने पूरी की बेटे की गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश, आखिरकार माननी पड़ी बात

यहां सेकेंड हैंड कार बाजार में 74 हजार किमी तक हुई 2012 मॉडल की एक्स1 आपको बेहद आसानी से 9.80 लाख रुपए में मिल सकती है।

नई एक्स1 की कीमत ब्रेजा से तीन गुना ज्यादा 35.19 लाख रुपए है। वहीं इसका माइलेज भी 20.68 किमी प्रति लीटर है।

एक्स1 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 188 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।

वहीं लग्जरी के मामले में एक्स1 का कोई सानी नहीं है। एक्स1 में कई ऐसे फीचर हैं, जो अभी तक ब्रेजा और नेक्सन जैसी कारों में लॉन्च ही नहीं हुए हैं।

वहीं स्पेस के मामले में एक्स1 लाजवाब है।

LIVE TV