बेसब्री से लांच का इन्तजार कर रही सबकी चहेती मारुति सुजुकी अर्टिगा, 21 नवम्बर को आएगी सामने

नई दिल्ली| मारुति सजुकी भारत में अपनी मोस्ट अवेटे़ड अर्टिगा का नया वर्जन जल्द ही लॉन्च करने वाली है।  मारुति अर्टिगा 2018 को 21 नवंबर 2018 को लॉन्च कर दिया जाएगा।

बेसब्री से लांच का इन्तजार कर रही सबकी चहेती मारुति सुजुकी अर्टिगा, 21 नवम्बर को आएगी सामने

अब खबर आई है कि नई इंडिया-स्पेक मारुति अर्टिगा का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मारुति अर्टिगा का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है और लगभग 100 यूनिट का निर्माण रोज हो रहा है। जल्द ही इसकी बुकिंग खोल दी जाएगी और आनेवाले अगले महिने में नई मारुति अर्टिगा भारत में लॉन्च हो जाएगी।

बता दें कि ये लॉन्च कंपनी के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि मोस्ट पॉपुलर अर्टिगा का ये पहला अपडेट है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या ग्राहक उसे पहले की तरह ही प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। अभी कुछ समय पहले ही सुजुकी ने अपनी सेकंड जनरेशन अर्टिगा 2018 को इंडोनेशिया में चल रहे इंटरनेशनल मोटर शो में अन्वेल किया।

नई 2018 मारुति अर्टिगा को कंपनी ने नए डिजाइन पर बनाया है और यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम और एलिगेंट नजर आती है। नई मारुति अर्टिगा नए डिजाइन के साथ-साथ कई नए फीचर्स और मैकेनिकल अपडेट के साथ आता है। इसका डाइमेंशन भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। चाहे बात लंबाई की हो चौड़ाइ की हो या फिर ऊंचाई कि मारुति अर्टिगा को इनोवा से कंपीट करने की कोशिश की गई है।

 यह भी पढ़ें: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा; मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

2018 मारुति अर्टिगा को बिल्कुल नई डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसके फ्रंट एन्ड को पुरी तरह से रिवाइज किया गया है। इसके फ्रंट में नया क्रोम ग्रिल न्यू डिजाइन्ड हेडलैंप और नया स्पोर्टी बंपर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो 2018 मारुति अर्टिगा में शोल्डर लाइन देखने को मिलता है जो कि काफी क्लासिक और एलिगेंट लगता है। इस MPV की खास बात ये है कि इसे फ्लोटिंग रूफ डिजाइन दिया गया है जो इसके लुक को और प्रभावी बनाता है।

इसमें नए L-शेप के टेल लाइट क्लस्टर और रिडिजाइन किया गया टेलगेट और बंपर दिया गया है। इंटीरियर नई मारुति अर्टिगा MPV के इंटीरियर को भी पहले से ज्यादा फीचरिस्टिक बनाने का प्रयास किया गया है। इसके इंटीरियर में फॉक्स वुड का इस्तेमाल किया गया है। साथ इसमें 6.8-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, 60:40 स्प्लीट मिडिल रो सीट्स और 50:50 स्प्लीट थर्ड रो सीट्स लगाए गए हैं।

LIVE TV