शादी में हुआ बवाल, मामला शांत कराने पहुंचे दरोगा की बारातियों ने छीन ली पिस्टल

रिपोर्ट– आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मध्यरात्रि बाद एक बारात में घरातियों और बारातियों के बीच में किसी बात को लेकर बवाल हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा के साथ भी बारातियों ने मारपीट की और उसकी सरकारी पिस्टल छीन ली। पुलिस के दरोगा की पिस्टल छीनने की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी तुरंत  मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पिस्टल बरामद की।

जेल में दूल्हा

पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए हंगामे और दरोगा की सरकारी पिस्टल छीनने के आरोप में दूल्हे समेत दूल्हे के पिता और परिवार के लोगों समेत नौ लोगो को गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया। दूल्हे का पिता पुलिस विभाग में और हरदोई में ही तैनात है जबकि लड़की एक स्थानीय अधिवक्ता की है।

पुलिस हिरासत में दूल्हा प्रशांत यादव पुलिस विभाग में तैनात इनके पिता सुधर सिंह यादव समेत 6 पुरुष और 3 महिलाओं को पुलिस ने दरोगा के साथ मारपीट करने और उसकी पिस्तौल छीन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल शहर कोतवाली के वैभव लॉन में राजकुमार यादव की पुत्री बबीता का विवाह हरदोई के सुरसा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सुधर सिंह के बेटे प्रशांत यादव के साथ हो रहा था।

बारात में जयमाल का कार्यक्रम निपटने के बाद अचानक किसी बात को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट होने लगी। जिसकी सूचना पाकर शहर कोतवाली के एसआई संजय कुमार जब मौके पर पहुंचे तो बारातियों ने पुलिस के दरोगा पर भी हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी पिस्टल छीन ली।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने दिलाई जनता को राहत, हड़ताल करने वाले मेट्रो कर्मियों से कहा ‘अभी रूक जाओ’

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी भारी फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दूल्हे और दूल्हे के पिता समेत 9 लोगों को हिरासत में लेकर सरकारी पिस्टल बरामद की।  फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

LIVE TV