बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने क्यों किया मेट्रो सफ़र

मुंबई।  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पहली बार मेट्रो की यात्रा की और अपने अनुभव को बेहतरीन बताया। अनुपम ने मंगलवार को ट्वीट कर मेट्रो की सवारी की कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, “मुंबई के साकी नाका में भयावह ट्रैफिक की बदौलत मैंने पहली बार मेट्रो की सवारी की। अनुभव बेहतरीन रहा। जय हो।

manmohan_

अनुपम आगामी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है।

कुछ द‍िनों अनुपम खेर ऑटो से सफर करते हुए भी देखा गया था। उन्होंने इसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर किया था। दरअसल अनुपम खेर का ड्राइवर देरी से आया था।  उनको को योगा क्लास पर जाने के लिए देरी हो रही थी. ऐसे में अनुपम ने ऑटो से जाना बेहतर समझा। अनुपम खेर ने ऑटो वालों से बातचीत करते हुए वीड‍ियो शेयर कर मजेदार अनुभव साझा किया था।

फिल्म के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की यह पहली फिल्म है। फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ, मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभा रही हैं।

anupam_

फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बन रही फिल्म पर जोर-शोर से काम चल रहा है, और अनुपम खेर तो अपने हिस्से की बड़ी शूटिंग को अंजाम भी दे रहे हैं. अनुपम खेर फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट नजर आने वाली हैं।

ये भी जाने :-मम्मी 10 रुपए देना, गरीब को देना है..

अनुपम खेर के इस लुक को फैन्स द्वारा खबू पसंद कर रहे है.अनुपम ने बताया कि, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है।

 

LIVE TV