रेलवे बोर्ड ने आरआरबी की ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमावली में किये बड़े बदलाव, जानें क्या है खास

रेलवे भर्ती  बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी के लिए परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होने जा रही है। परीक्षा कक्षा में प्रवेश होने से पहले आप के पास किसी भी तरह की डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस, सेल फोन और कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट सामग्री नहीं होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार के पास कोई लिखित पर्चा मिलेगा तो बोर्ड द्वारा उस उम्मीदवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने आरआरबी की ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमावली में किये बड़े बदलाव, जानें क्या है खास

बोर्ड ने परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। अगर आप परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले रिवीजन कर रहे है। ऐसे में नए विषयों को बिल्कुल न छुएं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी तैयारी पर गलत असर पड़ेगा और याद किए हुए विषयों को आसानी से भूल सकते हैं। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको कुछ नोट तैयार कर लेने चाहिए।आवेदनकर्ता परीक्षा केंन्द्र पर पहुंचने का समय निर्धारित कर लें। उम्मीदवारों को 2 दो घंटे परीक्षा से पहले सूचित करना होगा।
यह भी पढ़ें: साबुन बनाने का स्टार्टअप बन सकता है आपकी दमदार कमाई का जरिया, ऐसे करें शुरुआत 
उम्मीदवीरों अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए और फोटोग्राफ लेकर निर्धारित समय से पहले परीक्षा की जगह पर पहुंचें। अभ्यर्थियों के फोटोग्राफ तीन महीने से पुराने नहीं होने चाहिए। परीक्षा कक्ष में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

LIVE TV