महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो का नया वेरियंट S9, नए एडिशन में है बहुत कुछ खास

देश में महिंद्रा की कारों को इस समय बोल बाला है हो भी क्यों ना, महिंद्रा एक के बाद एक कार जो लेकर आ रहा है। फिलहाल आपको बता दें, महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा प्रसिद्द कार स्कार्पियो का नया वेरियंट S9 पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस कार के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किए हैं।

महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो का नया वेरियंट S9, आल ब्लैक एडिशन में है बहुत कुछ खास

कार में पहले की ही तरह 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 140 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  नई कार को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से भी लैस किया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें S11 वाले कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल एयरबैग्स,एबीएस, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स आदि प्रमुख हैं।

राजधानी में भाजपा की ‘कमल संदेश बाइक रैली’

Mahindra Scorpio S9 की दिल्ली में कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है।  गौरतलब हो, महिंद्रा इसी माह के अंत तक अपनी एसयूवी Alturas को भी लांच करने वाली है। कंपनी ने 2020 में लांच होने वाली नई महिंद्रा स्कार्पियो पर भी काम शुरु कर दिया है।

आचार संहिता मामले में केशव ने किया समर्पण, जमानत मिली

महिंद्रा की यह कार आॅफ रोड और आॅन रोड एसयूवी के तौर पर प्रसिद्व है। नई महिंद्रा नए फीचर्स और  BS-VI इंजन के साथ आएगी। बता दें, महिंद्रा ने हाल ही में TUV3OO को भी अपडेट करने की घोषणा की है और उसके लिए भी BS-VI इंजन  पर काम शुरु कर दिया गया है।

LIVE TV