Mahindra ने Thar के इस मॉडल का प्रोडक्शन किया बंद, जानें इसकी वजह

नई दिल्ली। हाल ही में महिंद्रा ने Thar के DI म़ॉडल के प्रोडक्शन को रोकने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि ये कदम इसलिए लिया गया है क्योंकि अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से इस म़ॉडल को अपग्रेड करने की लागत ज्यादा आएगी। इसे मौजूदा Thar के प्रोडक्शन को बंद करने का पहला फेज माना जा रहा है।

आपको बता दें कि Mahindra Thar बाजार में करीब नौ सालों से है और इस SUV में बहुत कम ही अपडेट देखने को मिलते हैं। कुछ बेसिक फीचर्स इसमें दिए गए थे, वो AC और ABS जैसे थे। यह मॉडल सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। ये SUV 2.5-लीटर DI डीजल इंजन के साथ आती है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Mahindra Thar DI अब तक रियर व्हील ड्राइव के साथ-साथ 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में मौजूद थी। इस मॉडल में कंफर्ट के कुछ खास फीचर्स नहीं मिलते, यहां तक की इसमें पावर स्टीयरिंग तक नहीं मिलता है।

हालांकि, कुछ ग्राहक Thar DI को इसके बेसिक बेयर नेचर और रग्ड परफॉर्मेंस के लिए पसंद करते थे और एक सच ये भी था कि ये टॉप CRDe वेरिएंट की तुलना में काफी सस्ता था। हालांकि, अब अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स डेडलाइन के चलते इसे बॉय बॉय कहने का समय आ ही गया है।

क्या कहता है सरकारी नियम

सरकारी नियम के मुताबिक, सभी कारों में 1 जुलाई 2019 तक स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट वार्निंग, ड्राइवर एयरबैग और ABS होना अनिवार्य है। टॉप वेरिएंट CRDe में पहले से ही ड्राइवर एयरबैग और ABS मिलता है। ऐसे में इसे नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड करना बेहद आसान है।

मुजफ्फरपुर में कहर बरसा रहा ‘चमकी बुखार’, 36 की हुई मौत !

हालांकि, इन सबके बाद भी CRDe मॉडल 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से फिट नहीं बैठ पाएगा। BS-VI प्रदूषण को जांचने का एक मानक है। इसलिए कंपनी नए नॉर्म्स लागू होने से पहले ही अगली Thar को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इसे टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया है। तो जल्द तैयार हो जाएं अब इस कार के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के लिए।

LIVE TV