MAHINDRA का ये ट्रैक्टर किसानों के लिए बन सकते हैं वरदान

एजेन्सी/l_Untitled-1460126991महिंद्रा ने युवो रेंज के पांच ट्रैक्टर्स को बेंगलुरू में लॉन्च कर दिया। इन ट्रैक्टर्स को कृषि उपकरण क्षेत्र में एक अहम योगदान के तौर पर देखा जा रहा है। इन ट्रैक्टर्स की बेंगलुरू में एक्स शोरूम कीमत 5 लाख से लेकर 6 लाख 52 हजार तक रखी गई है।

युवो रेंज के तहत लॉन्च हुए पांचों मॉडल्स के नाम हैं 265डीआई, 275डीआई, 415डीआई, 475डीआई, 575डीआई। ये सभी क्रमश: 32हॉर्सपॉवर, 35हॉर्सपॉवर, 40हॉर्सपॉवर, 42हॉर्सपॉवर और 45 हॉर्सपॉवर की ताकत पैदा करते हैं।

ये ट्रैक्टर्स इसलिए भी यूनीक है क्योंकि इनमें पहली बार कॉन्स्टैंट मेश मैनुअल गियरबाक्स लगा है, जो कि 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स से लैस है। नई युवो ट्रैक्टर रेंज पूरी तरह से एक नए प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे खेती-बाड़ी की 30 से भी ज्यादा क्रियाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यहां खरीद सकते हैं महिंद्रा युवो के ये नई ट्रैक्टर तेलंगाना के जहीराबाद स्थित कंपनी के सबसे नए प्लांट में बनाए गए हैं। ये देश के 15 राज्यों में महिंद्रा के 400 से भी ज्यादा आउटलेट्स से खरीदे जा सकेंगे।

इन ट्रैक्टर्स को देश में खेती-किसानी के लिए वरदान के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इनकी ताकत एक पॉजिटिव पॉइंट है।

LIVE TV