मैक्रों ने बहुपक्षीयवाद और पेरिस समझौता के लिए उठाई आवाज

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा की 73वीं आम सभा में मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बहुपक्षीयवाद और जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते का मजबूती से बचाव किया। मैक्रों ने कहा, “मुझे बहुपक्षीयवाद का क्षरण और अपने इतिहास को उधेड़ा जाना स्वीकार नहीं है। हमारे बच्चे देख रहे हैं।”

मैक्रों

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विश्व की समस्याओं के समाधान के लिए संवाद और बहुपक्षीयवाद का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि एकतरफा तरीके से फिलिस्तीन-इजरायल समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने इस दौरान विश्व के कुछ और विवादित मुद्दों का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ेंः- ट्रंप ने विश्व व्यापार प्रणाली में बदलाव की मांग की

मैक्रों ने कहा, “इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का संकट कैसे हल हो सकता है? किसी एकतरफा पहल से नहीं और न ही वैध शांति के लिए फिलिस्तीनी अवाम के वैध अधिकारों को कुचलकर।”

उन्होंने कहा, “बिना बहुपक्षीयवाद के वैश्विक युद्ध फिर से शुरू हो सकते है।” उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रवाद हमेशा हार की तरफ ले जाता है।’

जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते पर राष्ट्रपति ने कहा, “हम अब पेरिस समझौते को स्वीकार नहीं करने वाली शक्तियों के साथ व्यापारिक समझौते नहीं करेंगे।”

LIVE TV