लखनऊ पुलिस ने पांच दिन में किया हत्या का खुलासा, हत्यारों को जान रह जाएंगे हैरान

रिपोर्ट- शिवा शर्मा 

लखनऊ। घर में अकेले रह रही बुज़ुर्ग महिला की ह्त्या मामले में पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है की इन्ही दो सगे भाइयो ने 72 वर्षीय कृष्णा विश्नोई की ह्त्या के थी क्योंकि लूट के बाद वो किसी भी तरह का कोई भी सुराग नहीं छोड़ना चाहते थे। हैरानी की बात तो ये है की इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिक जो सिर्फ  15 साल का है।

दीपक कुमार

उत्तर प्रदेश की जिस राजधानी में लोग अपने को सुरक्षित और महफ़ूज़ समझते है वो इस वारदात को देख- सुन कर सतर्क हो  जाए। क्योंकि पलक झपकते कोई आपके घर में घुस कर आपका बड़ा नुकसान कर सकता है जिसे ताउम्र आप किसी भी कीमत पर भरपाई नाही कर पाएंगे। गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 में 13 जून को दो लोगो ने एक घर में बड़े ही शातिराना तरीके से दाखिल हुए , पहली बार जब लूटेरे घर में दाखिल होना चाह रहे थे वो वक्त तकरीबन सुबह 11 बजकर 15 मिनट का था जब दोनों घर में दाखिल होने के लिए पहले उन्होंने खुद को वाटरप्यूरीफायर रिपेरिंग का एक्सपर्ट बताया लेकिन कृष्णा विश्नोई ने उन्हें मना कर दिया , घर में अकेली बुज़ुर्ग महिला पर दूसरा दाखिला अटेम्प उन्होंने 11 बजकर 27 मिनट पर किया जिसे साफ़ सीसीटीवी में देखा जा सकता है कैसे आरोपी घर में दाखिल होने से पहले घर के आसपास के इलाके की रेकी कर रहा है  और कैसे चंद सेकंड में अपने भाई का इशारा मिलने के बाद दोनों झट से अंदर चले गए इस बार वो दरवाज़ा खुलवाने में कामयाब हुए इस बीच वो दोनों  तकरीबन 40 मिनट तक घर में रहे  और फिर घर निकलने की दूसरी सीसीटीवी में दोबारा कैद हुए इस बार एक के  हाथ में बैग था तो दूसरा साथ-साथ चल रहा था।

शाम को बेटा घर लौटा तो उसकी ७२ वर्षीय माँ कृष्णा विश्नोई का शव ज़मीन पर पड़ा मिला , सूचना पाकर आनन् फानन में गाज़ीपुर पुलिस सहित ज़िले से जुड़े कई अफसर पहुंचे और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी आये , मामला लूट के बाद ह्त्या का दिख रहा था लेकिन पुलिस की छानबीन में दो शख्स ऐसे मिले जो इस वारदात की सीसीटीवी से मेल खा रहे थे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राज़ खुद बा खुद उगल दिया , यही वो दोनों शख्स ही नहीं बल्कि सगे भाई है जिसका नाम विनीत मिश्रा और दूसरा नाबालिक है जिन्हों मिलकर इस ह्त्या की वारदात को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था , पुलिस के मुताबिक इन लूटेरो के पास से लूटा गया माल भी बरामद किया है , पुलिस ने लूट के 10 हज़ार रुपये और पीले – धातू के कई जेवरात और कुछ औज़ार जिसका वो पेशा करते है।

ये दोनों शख्स मूल रूप से लखीमपुर के रहने वाले  जिसका पूरा परिवार लखनऊ में रहकर गुजर बसर करता है। विनीत पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और छोटा भाई जिसने ह्त्या की पूरी वारदात का आधा हिस्सेदार भी है वो टेम्पो चालक है। पुलिस के मताबिक हत्यारो ने बिजली युक्त घर के उपकरण सही करने के बहाने ही घर में दाखिल हुए थे लेकिन इरादा लूट का था , लेकिन लूटेरो का असली चेहरा बुज़ुर्ग ने पहचान लिया था और शक के दायरे में वो लोग आ गए थे , इसलिए दोनों ने 72 वर्षीय कृष्णा विश्नोई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया , जिसके बाद वो लोग सीधा वहा से फरार हो गए |

यह भी पढ़े: कुएं में मिला महिला का शव, गांव में मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा महज़ 5 दिनों में ही कर दिया खेल जितनी ही चालाकी से रचा गया हो क़ानून का फंदा उस तक पहुंच ही जाता है फिर चाहे वो अपराध चोरी का हो या किसी की लूट कर ह्त्या का, लेकिन सबक लेने की ज़रुरत है हमको और आपको की किसी भी हालात में किसी भी अनजान शख्स को घर में बिना जांच पड़ताल करे अंदर दाखिल ना होने दे और खासकर तब जब आप घर में अकेले हो|

LIVE TV