लखनऊ : मेडिकल कैंप में हुई 400 लोगों की जांच

राजधानी लखनऊ में डेंगू और वायरल के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार के प्रयासों के साथ ही निजी अस्पताल भी बढ़चढ़ कर जनता की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में गोमती नगर के सन हॉस्पिटल के संचालक अखिलेश पांडेय के निर्देश पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह मेडिकल कैंप फैजुल्लागंज में लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी।

इस बारे में हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर मंगलेश मिश्रा ने कहा, ‘फैजुल्लागंज में डेंगू और वायरल के मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद से निःशुल्क जांच कैंप लगाने का फैसला किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में दो दिन में 400 लोगों की जांच की गयी। साथ ही, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी उन्हें उचित सलाह दी गयी।’

इस मेडिकल कैंप के लिए फैजुल्लागंज के सभासद जगलाल यादव ने भी सहयोग किया। उनके पेट्रोल पम्प पर ही कैंप आयोजित किया गया, जहाँ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में काफी मदद मिली। सन हॉस्पिटल के संचालक अखिलेश पांडेय ने बताया यह मेडिकल कैंप सफल रहा है। जनता की सेवा के लिए हम जल्द ही फिर से मेडिकल कैंप लगाएंगे।

LIVE TV