LPG GAS: इन शहरों में बिना OTP जांचे नही मिल सकेगा गैस सिलेंडर, नियमों में हुआ बदलाव

1 नवंबर 2020 से LPG Cylinder की होम डिलिवरी को लेकर सरकार नें बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत 100 स्मार्ट सिटीज में गैस सिलेंडर बिना वन टाईम पासवर्ड (OTP) बताए नही ले सकेंगे। इस नई योजना पर IOCL का कहना है कि अब प्रत्येक सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुँच सकेगा जिसको सफल बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। आपको बतादें कि इस नई व्यवस्था के बाद आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कराने पर अपने राजिस्टर्ड मोबाईल पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको डिलेवरी ब्वॉय को सिलेंडर लेने के दौरान बताना होगा। यदि आपने ओटीपी नहीं बताया तो आप गैस सिलेंडर लेने से वंचित हो सकते हैं।


सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबटूर और राजस्थान के जयपुर में इस नियम को पायलट आधार पर लागू किया गया था। IOCL ने बताया कि प्रयोगिक स्तर पर इसे लागू करनें की सफलता के बाद अब 1 नवंबर 2020 से इसका विस्तार देश के 100 शहरों में किया जाएगा। इन शहरों के द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर ही इस योजना का विस्तार पूरे देश में करनें का फैसला किया जाएगा।


जानिए क्या है नया प्रोसेस :

इस नई व्यवस्था के लागू होनें के बाद उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस की बुकिंग करानें पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे उन्हें सिलेंडर की डिलेवरी तक सहेजकर रखना होगा। आपको बतादें कि इस के पीछे का कारण सही लोगों तक एलपीजी सिलेंडर को पहुँचाना है।

LIVE TV