LPG सब्सिडी 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने किया त्याग

LPG-cylinders_5682208618491एजेंसी/ नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देश्वासियो से गैस सब्सिडी का त्याग करने की अपील की है. और इस अपील का असर भी अब बाजार में देखने को मिलने लगा है. हाल ही में एक खबर से यह बात सामने आई है कि पिछले एक साल के दौरान करीब एक करोड़ से अधिक एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी का त्याग किया है.

इस मामले में जानकारी देते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों का यह बयान सामने आया है कि प्रधानमंत्री के द्वारा मार्च 2015 में सक्षम लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी, और अब यह खबर मिली है कि तब से लेकर अब तक 1,00,06,303 एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी का त्याग कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस रकम से सरकारी खजाने को भी कुछ हद तक बचत देखने को मिली है.

बता दे कि फ़िलहाल ग्राहक 14.2 किलो के 12 सिलेंडर, 5 किलो के 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर लेने के हकदार हैं. वही देश की राजधानी में सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर 419.13 रुपये में और 5 किलो का सिलेंडर 155 रुपये में मौजूद है. जबकि इसके साथ ही यह भी बता दे कि बाजार में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 509.50 रुपये है.

LIVE TV