सराफा व्यापारी से बदमाशों ने की लाखों की लूट, पुलिसकर्मियों पर असलहा तान हुए फरार

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में बाइक सवार बदमाशों ने सीतापुर-लखीमपुर हाईवे पर सराफा व्यापारी से 11 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब व्यापारी अपने पोते के साथ दुकान बन्द कर घर जा रहा था। लूट की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी।

लूट

वहीं पुलिस महकमें में तेज-तर्रार आईपीएस की छवि रखने वाले प्रभाकर चौधरी को खुली चुनौती दी। हालांकि लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का 100 डायल बाइक सवार पुलिस कर्मियो ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के पास आते ही असलहा तान दिया। पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाश भाग निकले।

लूट के दौरान बदमाशों ने सराफा व्यवसाई के पोते पर असलहे से कई प्रहार किये थे। जिसमें उसके हाथ में चोट लग गई। सूचना मिलते ही एसपी सहित क्राइम ब्राँच की टीम व भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घण्टो इलाके की कॉम्बिग की लेकिन बदमाशों का कही पता नही चल सका। घटना को लेकर सराफा व्यापारी ने लिखित तहरीर थाने पर दे दी है।

हरगाँव इलाके के मदन मोहन शर्मा की बड़ेलिया चौराहे पर अंकित ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। शाम को जब सराफा व्यापारी अपने पोते अंकित के साथ दुकान बन्द करके बाइक से घर वापस जा रहे थे। परसेहरा माल रेलवे फाटक के पास पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने हमला करते हुये अंकित के हाथो से सोने-चांदी से भरा बैग छीनने लगे।अंकित ने जब बैग नही छोड़ा तो बदमाशो ने असलहे के बट से उस पर प्रहार कर दिया और बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। बाइक के गिरते ही बदमाश सोने-चादी से भरा बैग लूट कर भाग निकले।

यह भी पढ़े: सरकार का बड़ा फैसला, साल में 2 बार होगी नीट और जेईई मेंस की परीक्षा

भाग रहे बदमाशो का 100 डायल बाइक सवार पुलिस कर्मियो के पीछा करने पर बदमाशो ने पुलिस कर्मियो पर असलहा तान दिया। बाइक सवार पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। सराफा व्यापारी मदन मोहन शर्मा के मुताबिक बैग में 11 लाख रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवरात थे।

LIVE TV