Lockdown: तीन दिन बाद खुले बैंकों के बाहर लगी लोगों की लंबी कतार, सैनिटाइज करके मिल रहा प्रवेश

हर दिन आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों से राज्य सरकारें परेशान हो रहीं थीं लेकिन उत्तराखंड से इन चार दिनों में एक भी मरीज के संक्रमित होने की खबर नहीं आ रही है. आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं.

uttarakhand

– तीन दिन बाद आज बैंक खुले तो लोगों की लंबी लाइन लग गई। अल्मोड़ा में बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दिए। कुछ ऐसा ही नजारा रुद्रपुर में भी बैंक के बाहर दिखाई दिया। लोगों को सैनिटाइज करके ही बैंक में प्रवेश दिया गया।

– लॉकडाउन की ढील में रानीखेत का बाजार सुनसान पड़ा रहा। वहीं जसपुर कृषि उत्पादन समिति में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर गेट लगाया है।

– हरिद्वार में कोरोना प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज रहे हैं। सुबह-शाम योगाभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान लोग कोरोना को भगाना है, भारत को जिताना है नारेबाजी करते दिखे।

LIVE TV