LIVE TODAY की खबर का असर, दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशासन हुआ सख्त

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार। हमारी खबर का हरिद्वार में एक बार फिर दमदार असर हुआ है हमने दिखाया था कि किस तरह स्कूली वाहनों में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है और सुरक्षा ताख पर रख कर किस तरह ऑटो और बसों में बच्चों को ठूस ठूस कर भर स्कूल ले जाया जाता है।

वाहन चेकिंग

इस खबर के चलते ही प्रशासन हरकत में आया और डीएम के आदेश के बाद आज एसडीएम और एआरटीओ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर स्कूली बसों को चेक किया जिसमें करीब आधा दर्जन बसों का चालान किया गया। आज ऑटो आदि की हड़ताल रहने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।

आपको बता दें कि हम इस मुद्दे को लगातार उठते रहते है और गुरुवार को भी हमने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद स्कूल बस चालक मानकों की अनदेखी कर बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हैं इस खबर का संज्ञान लेते हुए आज सुबह 6:00 बजे से ही एसडीएम और एआरटीओ सड़कों पर स्कूली वाहन चेक करते नजर आए।

यह भी पढ़े: टीपू सुल्तान का फैसला दिलाएगा कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सल्तनत

एसडीएम ने बताया स्कूल बस में बच्चों की सुरक्षा और निर्धारित मानको की जांच की जा रही है इसमें कई बसों में निर्धारित मानक पूरे ना करने पर का चालान किया जा रहा है।

LIVE TV