पीएम मोदी ने बांटा रंछोड़दास का ज्ञान, कहा- कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2017 की पहली ‘मन की बात’ कर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया।

पीएम मोदी : मन की बात

देश में नागरिक अधिकारों के साथ ही नागरिकों के कर्तव्यों पर भी बात होनी चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है। हम सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दें : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी।

मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे वीरता पुरस्कार से सम्मानित जवानों के बारे में पढ़ें और दोस्तों से शेयर करें : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल होता है : पीएम मोदी

परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए। इससे प्लेजर लीजिए, प्रेशर नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

मैं बच्चों के माता-पिता से कहता हूं कि परीक्षा के दिनों को उत्सव की तरह मनाएं : प्रधानमंत्री मोदी

‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’, जब आप खुश होते हैं तो ज्यादा रिलैक्स होते हैं। इसलिए खुश होकर एग्जाम दीजिए : पीएम मोदी

मेमरी रिकॉल करने की सबसे बड़ी ओषधि है रिलैक्सेशन, यह मैं अपने अनुभव से कहता हूं :  पीएम मोदी

अ हैपी मॉर्निंग इज सीक्रिट ऑफ गुड रिजल्ट : प्रधानमंत्री मोदी

परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल मत बनाइए। परीक्षा आपकी सफलता का पैमाना नहीं है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

परीक्षा और अंक आपके जीवन में सीमित महत्व है। इसे सबकुछ मत समझिए : पीएम नरेंद्र मोदी

मार्क्स पर फोकस करेंगे तो सिलेक्टेड चीजों को पढ़ोगे, ज्ञान पर फोकस करोगे तो ज्यादा जानकारी जुटाओगे : PM मोदी

पीएम मोदी ने सचिन तेंडुलकर का उदाहरण देकर छात्रों को खुद से स्पर्धा करने को कहा।

प्रतिस्पर्धा करने से निराशा होती है लेकिन अनुस्पर्धा में किसी बाहरी एनर्जी की जरूरत नहीं पड़ती : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अभिभावकों से 3 चीजों पर ध्यान देने को कहा- स्वीकार करिए, सिखाइए और समय दीजिए।

हम बच्चों के स्कूल बैग के भार की बात करते हैं लेकिन कभी-कभी अभिभावकों की अपेक्षाएं इससे भी ज्यादा भारी हो जाती हैं : मोदी

पीएम मोदी ने छात्रों को नकल न करने की सलाह दी। कहा, नकल करना आपको विफलता के रास्ते पर घसीट ले जाएगा।

परीक्षा के दौरान 3 चीजें बहुत जरूरी हैं-आराम, नींद और फिजिकल ऐक्टिविटी : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी

1 फरवरी को इंडियन कोस्टगार्ड का 40वां साल है। मैं देश के लिए उनके प्रयासों को सलाम करता हूं: पीएम मोदी

पिछले साल हमारे तटरक्षकों ने समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि सफाई के लिए भी काम किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं: पीएम मोदी

1 फरवरी को वसंत पंचमी है। इस दिन हम सरस्वती की पूजा करते हैं। यह वीरों के लिए भी प्रेरणा का दिन है: पीएम मोदी

 

   

LIVE TV