LG के 4G फोन, जानिए इनकी खासियत खास कीमत

LGनई दिल्ली: आज कल हर जगह 4G फोन की चर्चा हो रही हैं और स्मार्टफोन की बाजार में सस्ते फोन की होड़ लगी हुई है। कम बजट में 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में अब LG का नाम भी शामिल हो गया है। LG ने हाल ही में X5 और X Skin नाम से दो नये मॉडल बाजार में पेश किए है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को अभी साउथ कोरिया में ही लांच किया है। जल्द ही इनके भारत में भी लांच होने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़े : मानसून के साथ डेंगू की दस्तक

बड़ी खासियत इनकी कम कीमत 

इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इनकी कम कीमत है। LG X5 की कीमत लगभग 11,700 रूपये और LG X Skin की कीमत लगभग 13,500 रूपये रखी गयी है। LG के इन नये स्मार्टफोन्स में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर,16 GB की इनबिल्ट मेमोरी, 4G LTE,ब्लूट्रूथ और वाई-फाई जैसे स्पेशल फीचर दिये गये हैं। साथ ही दोनों फोनों में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

LG X5 मॉ़डल में 5.5-inch (720×1280 pixels) की HD स्क्रीन दी गयी है। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 2800mAh के जबरदस्त बैटरी के साथ ये फोन यूजर्स के लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है। इस फोन में 2 GB रैम दी गयी है।

LG X Skin मॉ़डल में 5-inch (720×1280 pixels) की HD स्क्रीन और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1.5GB की रैम दी गयी है।

LIVE TV