Lenovo K5 नोट में 4GB रैम होने का खुलासा

Lenovo K5 नोटLenovo मोबाइल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Lenovo K5 नोट एक अगस्त को भारत में लांच करने वाली है। एक हफ्ते पहले भेजे गये मीडिया इनवाइट से इस बात का खुलासा हुआ था। ताजा जानकारी के मुताबिक़ अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक नया टीजर जारी कर दिया है। इससे पहले भी कंपनी की ओर से इसी स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया था।

Lenovo K5 नोट

ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी ने शुक्रवार को ट्विटर पर K5 नोट की एक टीज़र तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ Lenovo ने लिखा, ”आप किस तरह के मल्टीटास्कर हो? जानें। आपके सभी सवालों का जवाब #KillerNote5 के साथ नीचे है और जीतें ईयरफोन। ” इसके अलावा ट्वीट की गई तस्वीर पर Lenovo K5 नोट में 4 जीबी रैम का खुलासा भी किया गया है।

खास बात यह है कि इससे पहले इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम होने की खबरें थी। लेकिन हो सकता है कि कंपनी चीन में लॉन्च हुए K5 नोट से अलग वेरिएंट भारत में पेश करे।

Lenovo K5 नोट को जनवरी में बिना ‘वाइब’ के चीन में लॉन्च किया गया था। अभी यह पता नहीं है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के दौरान वाइब नाम जोड़ेगी या नहीं। K5 नोट स्मार्टफोन चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,350 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। भारत में भी इस स्मार्टफोन के इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

Lenovo K5 नोट पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट की एक और खासियत फिंगप्रिंट सेंसर है जो रियर पैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। गौर करने वाली बात है कि इस सेंसर का इस्तेमाल वाइब K4 नोट में भी किया गया है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं जो वाइब के4 नोट की भी अहम ख़ासियतों में से एक है।

Lenovo K5 नोट एक 4जी डुअल-सिम फोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। Lenovo वाइब K5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 एपरचर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

K4 नोट की तरह Lenovo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। K5 नोट स्मार्टफोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

LIVE TV