xiaomi mi नोटबुक को टक्कर देगा Lenovo एयर 13 प्रो, जानिये कैसे

Lenovo एयर 13 प्रोश्याओमी मोबाइल की ओर से बुधवार को लेटेस्ट मी नोटबुक लांच होने के बाद Lenovo मोबाइल कंपनी ने भी अपना लैपटॉप लाने का ऐलान कर दिया है। लांच के बाद से ही श्याओमी के मी नोटबुक ने जबरदस्त शोहरत बटोरना शुरू कर दिया था। लेकिन ठीक इससे मिलते जुलते फीचर्स के साथ Lenovo एयर 13 प्रो लैपटॉप आने की खबर से बाजार में खासी प्रतिद्वंदिता की उम्मीद जताई जा रही है।

Lenovo एयर 13 प्रो

Lenovo के एयर 13 लैपटॉप में 13.3 इंच आईपीएस डिस्प्ले और इंटेल आई5-6200यू प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप का वज़न 1.29 किलोग्राम है जबकि मी नोटबुक एयर 1.28 किलोग्राम भारी है। इस लैपटॉप में 256 जीबी की एसएसडी स्टोरेज और 4 जीबी रैम है। Lenovo का लैपटॉप 1.48 सेंटीमीटर पतला है और इसमें 2 जीबी एनविडिया जीटी940एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।

Lenovo के लैपटॉप में दिया गया फिंगरप्रिंट रिकग्निशन इसे श्याओमी मी नोटबुक एयर से अलग करता है। फिंगरप्रिंट रिकग्निशन एक काम का फीचर है और मी नोटबुक एयर में इसके ना होने से शायद Lenovo को फायदा मिल सके।

अगर श्याओमी मी नोटबुक एयर की बात की जाए तो इसमें भले ही फिंगरप्रिंट रिकग्निशन फीचर ना दिया गया हो लेकिन इस लैपटॉप को मी बैंड 2 के जरिए अनलॉक किया जा सकता है जो लैपटॉप के ब्लूटूथ 4.1 वर्जन कनेक्टिविटी से इनेबल होता है। बात करें प्रतिद्वंदिता की तो इन दोनों ही लैपटॉप में कीमत के हिसाब से बेहद अच्छे फीचर दिए गए हैं।

Lenovo एयर 13 प्रो प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और फिलहाल इसकी कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) है। बता दें कि श्याओमी मी नोटबुक एयर के 13.3 इंच वेरिएंट को भी इसी कीमत के साथ पेश किया गया है। हालांकि, खबर है कि Lenovo के लैपटॉप को प्री-सेल अवधि खत्म होने के बाद 5,499 चीनी युआन (करीब 55,400 रुपये) में बेचा जाएगा।

LIVE TV