इस त्‍योहार अपनाएं जूलरी के ये फैशन ट्रेंड, बदल जाएगा लुक

त्‍योहार का सीजननई दिल्ली| त्‍योहार का सीजन शुरू हो चुका है। त्‍योहारों में घर का सजावट और काम काज के अलावा खुद के कपड़े, मेकअप और जूलरी की चिंता सताने लगती है। कुछ ही दिनों बाद दिवाली आने वाले हैं। दि‍वाले से पहले हम आपको जूलरे के कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जो आपका लुक पूरी तरह से बदल देंगे।

इशर्या (कन्फ्लयूएसं बाई स्वारोस्की) ब्रांड की गौरी और राधिका टंडन, आम्रपाली ज्वैर्ल्स की सीईओ आकांक्षा अरोड़ा और चार्म्सडे की सीईओ पारुल नागपाल ने कुछ इस सीजन चलन में रहने वाले आभूषणों के बारे में ये जानकारियां दी है:

यह भी पढ़ें: मॉरीशस फिल्‍म फेस्‍टिवल में दोबारा होगी आमिर की फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग

* अपनी व्यक्तिगत स्टाइल और सिग्नेचर लुक के अनुसार तैयार होना आजकल फैशन में है और पारंपरिक आभूषणों को आजकल चलन में बने हुए आभूषणों के साथ संयोजन कर पहनने से आपको सबसे अलग अपना स्टाइलिश लुक पाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: सदी के महानायक का चला ‘T’ जादू, पर पीएम मोदी से खाए मात  

* इस त्योहार के सीजन में अलग अंदाज में नजर आने के लिए आप गले के लंबे हार के साथ एक कम लंबाई वाला हार और परंपरागत कड़े के साथ कफ्स या चौड़ा ब्रेसलेट पहन सकती हैं।

* आप ब्रेसलेट के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप स्नेक चेन ब्रेसलेट, बैंगल या लेदर ब्रेसलेट पहन सकती हैं। ये भारतीय और पश्चिमी परिधान दोनों के साथ जंचते हैं।

LIVE TV